योगी सरकार में पिछड़ों की सुनवाई नहीं, तीन विधायक मिलकर भी नहीं करवा पाये FIR

img

लखनऊ ।। यूपी सरकार में शामिल अपना दल एस के प्रदेश सचिव कुलदीप पटेल पर प्रतापगढ़ शहर में सरेआम जानलेवा हमला हुआ। मामले की FIR दर्ज कराने में 3 स्थानीय MLA फेल हो गए। यह विधायक बीजेपी सरकार के सहयोगी दल अपना दल के हैं।

उन्होंने आरोप लगाया है कि योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह उर्फ मो​ती सिंह के इशारे पर कुलदीप पटेल व उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्हीं के दबाव की वजह से पुलिस भी मुकदमा लिखने से कतरा रही है। अब मुकदमा दर्ज कराने और अपराधियों पर कार्रवाई के लिए विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है।

पढ़िए- सरकारी बंगले को लेकर फिर बोले अखिलेश यादव, कहा- शौचालय…

पढि़ए- ये विधायक थामेंगे इस पार्टी का दामन, कुमारस्वामी सरकार को लग सकता है बड़ा झटका

आपको बता दें कि प्रतापगढ़ के रानीगंज से विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा, संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर और विधायक डा आरके वर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कुलदीप पटेल पर हमला करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह भी मांग की है कि आरोपियों को तुरंत अरेस्ट किया जाए और पटेल के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमों की जांच कराकर न्याय दिलाया जाए।

फोटोः फाइल

Related News