img

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह की कारनामों के कारण योगी सरकार को शर्मसार होने पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जो सुर्खियों में बना हुआ है।

दरअसल, यूपी की योगी सरकार ने फैसला किया है कि रेप के आरोपी स्‍वामी चिन्मयानंद को राहत दी जाएगी। उनके उपर से शिष्या से बलात्कार का केस सरकार हटाएगी।

पढ़िए- बीजेपी विधायक और साथियों ने मिलकर किया गैंगरेप, FIR दर्ज करवाने पर मिली धमकियाँ-पीड़िता ने…

पढ़िए- Video- योगी राज में खुलेआम ली जा रही रिश्वत, इस IPS ने…

गौरतलब है कि स्वामी चिनमयानंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री और मुमुक्षु आश्रम के मुख्य हैं। स्‍वामी पर दर्ज रेप का मुकदमा वापस लेने का फैसला योगी सरकार ने किया है। इस आशय की चिट्ठी 9 March, 2018 को जिला मजिस्‍ट्रेट, शाहजहांपुर के कार्यालय से जारी हुई है।

लेटर में लिखा गया है कि शासन ने शाहजहांपुर कोतवाली में स्वामी चिन्मयानंद पर दर्ज धारा-376, 506 IPC का केस वापस लिए जाने का फैसला हुआ है। अतः शासनादेश के तहत कृत कार्रवाई से अवगत कराने का कष्ट करें, ताकि शासन को भी अवगत कराया जा सके।

फोटोः फाइल

इसे भी पड़िए

ÓñùÓÑêÓñéÓñùÓñ░ÓÑçÓñ¬ ÓñåÓñ░ÓÑïÓñ¬ÓÑÇ BJP ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ»Óñò Óñ¿ÓÑç ÓñÿÓñƒÓñ¿Óñ¥ ÓñòÓÑï Óñ¼ÓññÓñ¥Óñ»Óñ¥ Óñ©Óñ¥Óñ£Óñ┐ÓñÂ, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ»Óñ╣ ÓñÅÓñò…

--Advertisement--