अलाउद्दीन खिलजी की मौत का ये सच नहीं जानते हैं आप, जानकर हैरान रह जाएंगे

img

अजब-गजब ।। अलाउद्दीन खिलजी हिंदुस्तान का बहुत ही क्रूर शासक रहा था उसने पूरे हिंदुस्तान में अपनी क्रूरता का प्रदर्शन किया एवं हिंदुस्तान के कई राजाओं और स्त्रियों को लूटा। लेकिन, अलाउद्दीन खिलजी की मौत बहुत ही क्रूर रही थी। आज हम आपको अलाउद्दीन खिलजी की मौत का वह सच बताने जा रहे हैं जिसको आप नहीं जानते हैं।

अलाउद्दीन खिलजी की मौत पर इतिहासकारों के अलग-अलग मत है कई इतिहासकारों का मानना है कि जब अलाउद्दीन खिलजी हिंदुस्तान पर राज कर रहा था तो उसने कई युद्ध लड़े थे। युद्ध लड़ते लड़ते अलाउद्दीन खिलजी को हृदय और पेट की बहुत गम्भीर बीमारी हो गई थी।

पढ़िए-इस महिला ने छुड़ा दिए थे मुगलों के छक्के, अंत में बलिदान देकर इतिहास में हो गई अमर

खिलजी ने दुनिया भर के वैद्य और हकीम उसे अपना उपचार करवाया था किंतु उसकी बीमारी में किसी भी प्रकार का आराम नहीं आया। खिलजी की सन 1316 में इन बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। जबकि कई इतिहासकारों का मानना है की खिलजी का सबसे भरोसेमंद गुलाम मलिक कापुर खिलजी के खाने में कुछ इस प्रकार के रसायन मिला था जिसके कारण खिलजी कभी ठीक नहीं हो पाया और उसकी मृत्यु हो गई।

फोटो- फाइल

Related News