ज़हीर खान का रिकॉर्ड टूटा, इस खिलाड़ी ने सिर्फ 64 वनडे में पूरे कर लिए 100 विकेट

img

नई दिल्ली ।। श्रीलंका और मेज़बान साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेला गया वनडे मैच में तेज़ गेंदबाज कंगिसो रबाडा के लिए बेहद यादगार बन गया है। मैच में रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट ले कर न सिर्फ अफ्रीका को ये मैच 113 रन से जीतने में मदद की बल्कि अपने वनडे करियर के 100 विकेट भी पूरे कर लिए।

23 वर्षीय कंगिसो रबाडा अब तक अपने वनडे करियर के 64 मैचों में 26.8 के औसत और 5 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 102 विकेट ले चुके हैं। रबाडा वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले 11वें अफ्रीकी गेंदबाज हैं।

पढ़िए- कोहली से पूछा, शंकर की जगह जाधव से क्यों नहीं कराया 50वां ओवर, मिला ये चौंकाने वाला जवाब

ये ही नहीं रबाडा सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज ज़हीर खान को पीछे छोड़ते हुए 24वें स्थान पर पहुँच गए हैं ज़हीर ने 65 मैचों में 100 विकेट पूरे किये थे।

वनडे क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड अफ़ग़ानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान (44 मैच) के नाम दर्ज है। भारत की ओर से ये रिकॉर्ड मोहम्मद शमी (56) के नाम है जबकि अफ्रीका की ओर से ये रिकॉर्ड इमरान ताहीर (58) के नाम दर्ज है।

फोटो- फाइल

Related News