img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

बिहार/लखनऊ।। बिहार में बीजेपी के नये ऑफर के बाद जडयू अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने शरद यादव को लगातार घेरने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

70 मासूम बच्चों की मौतें भी नहीं रोक पायी इस भाजपा सांसद को जश्न मनाने से

शरद यादव की राज्य सभा से छुट्टी करके उनकी जगह पर अपनी जाति के आर सी पी सिंह को कमान सौपने के साथ ही नीतिश ने अब अपने आप को पूरी तरह से बीजेपी में समाहीत करने को तैयार हो गए है और इसी के साथ केन्द्र मे भी सत्ता सुख भोगने के लिए भी तैयार हो रहे हैं।

अखिलेश सरकार में हुईं इन भर्तियों को योगी ने किया रद

इस बारे में औपचारिक ऐलान 19 अगस्त को जेडीयू की बैठक में होगा। पार्टी के दो नेताओं को कैबिनेट में जगह भी मिलेगी।

माया ने क्यों कहा भाजपा है सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी 

सूत्रों के अनुसार, आंध्र प्रदेश के चंद्रबाबू नायडू और नीतीश को संयुक्त रूप से एनडीए के संयोजक की भूमिका दी जा सकती है। केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल के साथ बिहार के कुछ और नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/6857

--Advertisement--