img

डेस्क. हर युवा का एक सपना होता है एक खूबसूरत लड़की जो उसकी दुल्हन बनकर उसकी जिंदगी को खुशियों से भर दे। लेकिन शादी से पहले उसे अच्छी जॉब और हैंडसम सैलरी की आवश्यकता पड़ती है। खूबसूरत लड़कियां सिर्फ आकर्षक व्यक्तित्व की तरफ ही आकर्षित नहीं होती बल्कि भविष्य को लेकर भी उनका एक अलग दृष्टिकोण होता है। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं। न तो आपको जॉब की चिंता करनी है और न ही हैंडसम सैलरी की। उलटे यहाँ आपको शादी करने पर एक खूबसूरत दुल्हन के साथ-साथ एक मोती रकम भी हर महीने मिलेगी।

जी, हाँ ! चौंकिये नहीं। यदि आप इस देश में शादी करेंगे तो आपाको हर महीने 3 लाख रुपये यहाँ की सरकार देगी। बता दें कि हमारे देश में जहां एक ओर प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या कम है तो वहीं दुनिया में ऐसे भी देश हैं जहां महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की संख्या बहुत कम है। उन देशों में पुरुषों के लिये विशेष प्रकार की सुविधा भी होती है। दुनिया में ऐसे देशों में से एक देश है ‘आइसलैंड’ यहां महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या से बेहद कम है।

बता दें कि आइसलैंड ऐसा देश है जिसे धरती का ‘स्वर्ग’ और ‘सपनों’ का देश कहा जाता है। यह देश वास्तव में बहुत ज्यादा खूबसूरत है। लेकिन आज हम आपको इस देश से संबंधित एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप चौक जायेंगे।

आजकल की युवा पीढ़ी शादी को लेकर तरह तरह के सपने देखती है। वहीँ ‘आइसलैंड’ की सरकार ने एक ऐसी घोषणा कर डाली है, जिसे सुनकर कुंवारे लड़के दौड़े-दौड़े वहां चले आयेंगे। यदि आप ‘आइसलैंड’ की लड़कियों से शादी करते हैं तो वहां की सरकार आपको 3 लाख रुपये प्रतिमाह देगी। इसके साथ ही शादी करने वालों को वहां की नागरिकता फ्री में मिल जायेगी। इस योजना के पीछे एक वजह छिपी है। दरअसल, आइसलैंड में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की संख्या बेहद कम है, जिसकी वजह से वहां की सरकार को ऐसा कदम उठाना पड़ा है।

--Advertisement--