_1944172104.jpg)
Up Kiran , Digital Desk:पाकिस्तान की संसद से एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को उन्हीं के एक सांसद ने सरेआम 'बुजदिल' करार दिया है। पाकिस्तानी सांसद शाहीद अहमद ने न सिर्फ शहबाज शरीफ पर जमकर अपनी भड़ास निकाली, बल्कि उन्हें 'गीदड़' तक कह डाला। अहमद का आरोप है कि शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेने से भी कतराते हैं।
सांसद शाहीद अहमद के तीखे बोल
संसद में अपनी बात रखते हुए शाहीद अहमद ने कहा, "मुझे टीपू सुल्तान का एक कथन याद आ रहा है कि अगर शेरों की फौज का सरदार गीदड़ हो, तो वो फौज जंग नहीं जीत सकती, वो हार जाती है। सीमा पर तैनात हमारे जवान हमसे उम्मीद करते हैं कि हमारी राजनीतिक नेतृत्व दिलेरी से मुकाबला करेगा, लेकिन जब आपका प्रधानमंत्री, आपका नेता ही बुजदिल हो, तो आप सरहद पर लड़ने वालों को क्या संदेश दे रहे हैं?" इस बयान के जरिए उन्होंने साफ तौर पर शहबाज शरीफ की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए और उन्हें सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए कमजोर संदेश देने वाला बताया।
जब संसद में रो पड़े थे सांसद ताहिर इकबाल
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी संसद में ऐसी घबराहट या आक्रोश देखने को मिला हो। इससे पहले एक अन्य सांसद ताहिर इकबाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे संसद में रोते हुए और पाकिस्तान की सलामती की दुआ मांगते नजर आए थे। उन्होंने कहा था, "या खुदा आज बचा लो। दुआ करते हैं कि अल्लाह हमारे मुल्क की हिफाजत करे और हमें आपस में जोड़कर रखे।"
भारत-पाकिस्तान के बीच चरम पर तनाव
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इस समय बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान को उसकी आतंकी हरकतों का कड़ा जवाब दिया है। मौजूदा हालात ऐसे हैं कि सीमा पर युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन और ड्रोन व मिसाइल हमलों की खबरें आ रही हैं, जिनका भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।
इस तनावपूर्ण माहौल में जहां पूरा भारत एकजुट खड़ा दिख रहा है, वहीं पाकिस्तान में अपने ही सांसदों के बीच डर और अपने प्रधानमंत्री के प्रति असंतोष साफ झलक रहा है। विपक्षी सांसद खुद अपनी सरकार और प्रधानमंत्री की काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं, जो पाकिस्तान की आंतरिक स्थिति को भी दर्शाता है।
--Advertisement--