img

लखनऊ ।। ट्रेन में फुटकर पैसे के चक्कर में अब आपको अधिक पैसे नहीं देने पड़ेंगे। कभी कभी चलती ट्रेन में मजबूरी का फायदा उठाकर पेंट्रीकार वाले यात्रियों को महंगी कीमत पर खाद्य पदार्थ बेचते हैं। बिल भी नहीं देते। यह शिकायत आम थी। होली में अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है, ऐसे में स्वाइप मशीन से यात्रियों को भी राहत मिलेगी।

रेलवे ने पेंट्रीकार के हर खाद्य पदार्थ का कंप्यूटराइज्ड बिल देना अनिवार्य कर दिया है। भुगतान नकदी के अलावा स्वाइप और पीओएस मशीन से भी किया जा सकेगा। यह व्यवस्था अप्रैल से लागू होगी।

उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि अब यात्री पेंट्रीकार के वेंडर से जो भी खाद्य पदार्थ खरीदेंगे, उन्हें उसका कंप्यूटराइज्ड बिल मिलेगा। इसके लिए वेंडरों को हैंडहेल्ड मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही बिल के भुगतान के लिए कैशलेस व्यवस्था शुरू की जाएगी।

वेंडरों को स्वाइप और पीओएस मशीन भी दी जाएगी। यह सुविधा अप्रैल से शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यही सुविधा स्टेशनों के स्टालों पर भी मिलेगी। इस बदलाव से ओवरचार्जिग नहीं हो सकेगी और यात्री कैशलेस भुगतान कर सकेंगे।

फोटोः फाइल।

--Advertisement--