हरदोई/लखनऊ ।। तीन सालों से तीन तलाक का दंश झेल रही हरदोई की महिला ने इच्छामृत्यु मांगी है। न्याय के लिए भटक रही महिला सोमवार को भाजपा सांसद अंसुल के आवास पर पहुंची।
भाजपा सांसद महिला बोली कि साहब न्याय दिलाएं या फिर इच्चमृत्यु की इजाजत दे दें। मामला शहर के बावन विकास खंड का है। लोनार निवासी ताहिर खां की पत्नी रुबीना ने सांसद को बताया कि उनका विवाह 2009 को ताहिर से हुआ था।
दूसरी बेटी पैदा होने पर परिवार का रवैया बदल गया। पति ने उसको घर से निकाल दिया। उसके बाद लिख कर भेज दिया तलाक-तलाक-तलाक।
--Advertisement--