img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

नई दिल्ली।। किंग खान की तीन फिल्मों में उनकी स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने उनसे बहुत ही हैरान कर देने वाली बात कही थी। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कहा कि शाहरूख आप अच्छे एक्टर नहीं हैं।

Image result for shahrukh khan anushka

खबर के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान किंग खान ने यह मजेदार किस्सा शेयर किया। शाहरूख खान ने कहा, जब मैं और अनुष्का ‘रब ने बना दी जोड़ी’ शूट कर रहे थे। तो मैं अनुष्का से काफी इंप्रेस था। उनके काम करने के तरीके और एक्टिंग से मुझे काफी अच्छा लगा।

Image result for shahrukh khan anushka

 

एक दिन अनुष्का मेरे पास आईं और उन्होंने कहा शाहरूख “I really like you, but you not a good actor”

Related image

किंग खान ने कहा कि जब हम फिल्म का आखिरी सीन शूट कर रहे थे। तो अनुष्का ने मुझसे कहा, मैं आपसे कुछ कहना चाहती हूं। तो मुझे लगा अब शायद ये समझी हो कि मैं अच्छी एक्टिंग करता हूं। लेकिन अनुष्का ने कहा कि आप बहुत अच्छे इंसान हो।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/5612

 

--Advertisement--