जयपुर/लखनऊ ।। शिक्षा में ही विकास का मूल समाहित है। इसे बखूबी साबित किया है जयपुर की रहने वाली दीक्षा जांगिड़ ने। देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा आईएएस मेन्स में उनका चयन किया गया है।
दीक्षा के चयन को लेकर विश्वकर्मा समाज ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। रियल स्टेट के कारोबारी और समाज सेवी प्रणोद कुमार जांगिंड की बेटी दीक्षा स्कूली शिक्षा से ही प्रतिभावान रही हैं। उनका चयन पहले ही प्रयास में हुआ है।
--Advertisement--