नई दिल्ली ।। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआइएल) के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का लाभ 3.6 फीसद बढ़कर 7506 करोड़ रुपये हो गया। बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 7245 करोड़ रुपये रहा था।
पेट्रोकेमिकल की आमदनी में सुधार से यह बढ़त हासिल करने में सफलता मिली। दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान दुनिया के सबसे बड़े रिफाइनिंग कांप्लेक्स की मालिक रिलायंस के ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) में कमी आई है। इस दौरान आरआइएल को प्रति बैरल क्रूड को ईंधन में बदलने पर 10.8 डॉलर की कमाई हुई। वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में उसका जीआरएम 11.5 डॉलर रहा था।
हालांकि, पेट्रोकेमिकल कारोबार से मुनाफे में 25.5 फीसद का उछाल आया। यह बढ़कर 3301 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की कुल आमदनी व मुनाफे में रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल का करीब 90 फीसद हिस्सा होता है।
फोटोः फाइल।
--Advertisement--