यूपी किरण ब्यूरो
जौनपुर/लखनऊ ।। विश्वकर्मा महोत्सव में इस बार देश की जानी मानी हस्तियों को ही नहीं बल्कि मेधावी छात्र-छात्राओं और कलाकारों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम जौनपुर के विश्वकर्मा उत्सव स्थल, मुरादगंज, नईगंज में 30 अप्रैल की सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा।
कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा मुख्य अतिथि होंगे। वह दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की कमान मुंबई की भजन गायिका पूनम विश्वकर्मा और दिल्ली से आए वेद प्रकाश शर्मा को सौंपी गई है। विश्वकर्मा समाज द्वारा पत्रकारों, कलाकारों, डॉक्टरर्स, विद्यालय संचालकों और मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज को कैसे अखंड बनाए रखते हुए जागरुक किया जाए, इस मुद्दे को लेकर सामाजिक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया है। इसके साथ ही लोगों की सुविधा को देखते हुए कार्यक्रम में प्रीत भोज भी रखा गया है।
--Advertisement--