img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात पर सवाल उठाते हुए मोदी पर निशाना साधा।

पढ़ें-विपक्षी एकता के पक्ष में मायावती ने दिया ये बयान , लेकिन रखी ये शर्त…

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में इतना फेरबदल क्यों है। पीएम मोदी एक तरफ कह रहे हैं कि आस्था और धर्म के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तो वहीं रेपिस्ट गुरमीत राम रहीम को आरोपी करार दिए जाने के बाद सरकारी संलिप्तता में जिस तरह से हिंसा हुई है, उसके लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार जिम्मेदार है।

पढ़ें-बसपा सुप्रमो मायावती ने ट्रिपल तलाक को लेकर दिया ये बड़ा बयान

पीएम की मन की बात में अगर जरा-सी भी सच्चाई होती तो अब तक हरियाणा के सीएम खट्टर को बर्खास्त कर दिया गया होता। बहनजी ने आगे कहा कि सन् 1992 में 6 दिसंबर को यूपी के अयोध्या में संविधान का उल्लंघन करके सरकारी संरक्षण में विध्वंस किया गया था। उसके लिए भी भाजपा का शीर्ष नेतृत्व माफी मांग नेक नीयती का सुबूत क्यों नहीं देती

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/7801

--Advertisement--