img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। योगी ने सीएम बनने के बाद सबसे पहला आदेश दिया था कि आईएएस अफसर 15 अप्रैल तक अपनी चल संपत्ति की डिटेल सबमिट कर दें। लेकिन अभी तक 188 आईएएस और 250 आईपीएस अफसरों ने संपत्ति की डिटेल नहीं दी है।

जानकारी के मुताबिक IT डिपार्टमेंट के कई चर्चित और महत्वपूर्ण पदों पर तैनात अफसरों से पूछताछ और छापेमारी की जा सकती है। दरअसल, योगी सरकार के निर्देश के बावजूद भी संपत्त‍ियों का ब्योरा न देने की वजह से इनपर आयकर विभाग की नजर टिकी है।

यूपी आयकर मुख्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के 46 बड़े अफसर हमारी हिट लि‍स्ट में हैं। इनमें 12 बड़े पदों पर बैठे अफसर हैं तो वहीं सपा सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे 34 अधिकारी शामिल हैं।

इन अफसरों में कई प्रमुख सचिव, कमिश्नर, डीएम भी रहे हैं। इनमें ऊर्जा, परिवहन, स्वास्थ्य, सिंचाई और निर्माण एजेंसियों से जुड़े अधिकारी अधिक हैं। इनमें छह महिला आईएएस भी शामिल हैं।

आयकर अफसर ने कहा कि हमारी नजर उन अफसरों पर है जिन्होंने अंतिम तिथि के बाद भी ब्योरा नहीं दिया।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

 

http://upkiran.org/3568

--Advertisement--