योगी सरकार में मिलेंगी नौकरियां ही नौकरियां, लिया ये फैसला

img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। योगी सरकार में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने गुरूवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की। इस दौरान शिक्षा विभाग के अफसरों को कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।

मीटिंग में अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा, संजय अग्रवाल, विशेष सचिव उच्च शिक्षा, शम्भू कुमार, विशेष सचिव उच्च शिक्षा मधु जोशी, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, संध्या तिवारी भी मौजूद थे।

जारी किए ये महत्वपूर्ण आदेश

गवर्नमेंट स्कूलों में 1500 और एडेड स्कूलों में 1800 अतिरिक्त (सरप्लस) टीचर्स को दूसरे स्कूलों में एडजस्ट (समायोजित) किया जाए।

एडमिशनल डायरेक्टर और जॉइंट एडमिशनल डायरेक्टर के वैकेंट पोस्ट को प्रमोशन के जरिये जल्द भरा जाये। यूनिवर्सिटीज में लम्बे समय से

वैकेंट रजिस्ट्रार की पोस्ट को न्यू सेशन स्टार्ट होने से पहले भरा जाये।
स्कूलों में होने वाले मैनेजमेंट कमेटी के डिस्प्यूट्स को रजिस्ट्रार चिट फण्ड सोसायटी के द्वारा सॉल्व कराये जाये।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़े

 

http://upkiran.org/3262

Related News
img
img