img

www.upkiran.org

यूपी किरण बयूरो

लखनऊ।। कड़ी मेहनत, लगन और ईमानदारी एक ना एक दिन हमें सर्वोच्‍च संवैधानिक पद का दावेदार भी बना सकती है। इसका ताजा उदाहरण कानपुर देहात के लोगों को देखने को मिला।

Image result for रामनाथ कोविंद बने देश के 14 वें राष्ट्रपति

कानपुर देहात के परौंख गांव में रहने वाले रामनाथ कोविंद जहां पहले बिहार के राज्यपाल बने और अब वह भारत के राष्ट्रपति बन गए है।

Related image

रामनाथ कोविंद ने भारी बहुमत से जीत दर्ज कर ली है। मीरा को 367314 और रामनाथ कोविंद को 702044 वोट मिलें है।

Related image

आपको बता दें कि राम नाथ कोविंद के गांव परौंख में सुबह से ही खुशियां मनाई जा रही है। ऐसा माना जा रहा था कि रामनाथ कोविंद पहले से ही राष्ट्रपति बन गए हो।

Related image

राम नाथ कोविन्द का जन्म यूपी के कानपुर जिले की (वर्तमान में कानपुर देहात जिला), तहसील डेरापुर के एक छोटे से गाँव परौंख में हुआ था। कोविन्द का सम्बन्ध कोरी या कोली जाति से है जो उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के अंतर्गत आती है।

Image result for रामनाथ कोविंद village

वकालत की उपाधि लेने के पश्चात दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत प्रारम्भ की। वह 1977 से 1979 तक दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहे। 7 अगस्त 2015 को बिहार के राज्यपाल के पद पर नियुक्ति हुई। उन्होनें संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा भी तीसरे प्रयास में ही पास कर ली थी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/5645

http://upkiran.org/5648

--Advertisement--