
www.upkiran.org
यूपी किरण बयूरो
लखनऊ।। कड़ी मेहनत, लगन और ईमानदारी एक ना एक दिन हमें सर्वोच्च संवैधानिक पद का दावेदार भी बना सकती है। इसका ताजा उदाहरण कानपुर देहात के लोगों को देखने को मिला।
कानपुर देहात के परौंख गांव में रहने वाले रामनाथ कोविंद जहां पहले बिहार के राज्यपाल बने और अब वह भारत के राष्ट्रपति बन गए है।
रामनाथ कोविंद ने भारी बहुमत से जीत दर्ज कर ली है। मीरा को 367314 और रामनाथ कोविंद को 702044 वोट मिलें है।
आपको बता दें कि राम नाथ कोविंद के गांव परौंख में सुबह से ही खुशियां मनाई जा रही है। ऐसा माना जा रहा था कि रामनाथ कोविंद पहले से ही राष्ट्रपति बन गए हो।
राम नाथ कोविन्द का जन्म यूपी के कानपुर जिले की (वर्तमान में कानपुर देहात जिला), तहसील डेरापुर के एक छोटे से गाँव परौंख में हुआ था। कोविन्द का सम्बन्ध कोरी या कोली जाति से है जो उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के अंतर्गत आती है।
वकालत की उपाधि लेने के पश्चात दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत प्रारम्भ की। वह 1977 से 1979 तक दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहे। 7 अगस्त 2015 को बिहार के राज्यपाल के पद पर नियुक्ति हुई। उन्होनें संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा भी तीसरे प्रयास में ही पास कर ली थी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/5645
http://upkiran.org/5648
--Advertisement--