लखनऊ में डबल मर्डर, रिटायर्ड सूबेदार की बेटियों की हो गयी दिनदहाड़े…

img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

उत्तर प्रदेश।। लखनऊ में पत्नी को लेकर अस्पताल गए ‌र‌िटायर्ड सूबेदार के दो बेट‌ियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है, पुल‌िस अध‌िकारी मौके पर जांच कर रहे हैं।

जानकारी के मुता‌ब‌िक, पारा के रामव‌िहार में रहने वाले र‌िटायर्ड सूबेदार लालबहादुर सिंह मंगलवार सुबह अपनी पत्नी रेनू स‌िंह को लेकर कमांड अस्पताल गए थे। लौटे तो उनकी 24 साल की बेटी आरती और बेटी सोनम (16) क‌िचन में खून से लथपथ म‌िलीं। दोनों को कमांड अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोष‌ित कर द‌िया।

हत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है। क‌िचन और बरामदे में खून ब‌िखरा था। छोटी बेटी के कपड़े अस्त-व्यस्त थे वहीं बड़ी बेटी के हाथ में बाल म‌िले हैं ज‌िससे अनुमान लगाया जा रहा है क‌ि मरने से पहले संघर्ष हुआ होगा।

दोनों बेट‌ियों के गले में घाव हैं, माना जा रहा है क‌ि क‌िसी ब्लंट चीज से वार क‌िया गया है। लड़की के कमरे मे बेड पर कपड़ों का बक्सा ब‌िखरा म‌िला है। आरती बड़ी और सोनम छोटी थी। आरती से छोटा भाई आशुतोष है जो बाराबंकी में रहता है। पुल‌िस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

फोटोः फाइल

Related News
img
img