
हाल ही में रिलीज हुई मशहूर डायरेक्टर शूजित सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ इन दिनों विवादों में है। फिल्म में वरुण धवन की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है वहीं फिल्म से डेब्यू करने वालीं बनिता संधू के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। मगर अमेरिका में बेस्ड एक फिल्ममेकर और एडिटर हेमल त्रिवेदी ने अपने फेसबुक पर फिल्म को लेकर ऐसा दावा किया है जिसके बाद यह फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है।
दरअसल, हेमल का दावा है कि ‘अक्टूबर’ मराठी फिल्म ‘आरती-द अननोन लव स्टोरी’ की नकल है। अपनी पोस्ट में हेमल ने कहा कि यह इसकी डायरेक्टर सारिका मेने के भाई की असल जिंदगी पर आधारित है।
इसके साथ ही हेमल की मानें तो शूजित सरकार ने फिल्म की कहानी से लेकर वरुण का लुक तक मराठी फिल्म से लिया है। यही नहीं ‘अक्टूबर’ के मेकर्स द्वारा मराठी फिल्म के राइट्स को लेकर कभी कोई संपर्क किए बिना ही फिल्म बना दी।
फिल्म पर विवादों के बाद ‘अक्टूबर’ के मेकर्स ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘हम पर फिल्म ‘अक्टूबर’ के कॉपीराइट को लेकर आरोप लगाए गए हैं। हम क्रिएटिव लोग हैं और हमारी टीम अपने काम पर पूरा यकीन रखती है। जिसने ‘पीकू’, ‘पिंक’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। हमने तो ‘आरती’ नाम की किसी फिल्म के बारे में सुना ही नहीं और ना ही हमें विवादों से जुड़ी सारी डिटेल्स दी गई।’
13 अप्रैल को यह फिल्म रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले ही हफ्ते में यह अभी तक 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है। क्रिटिक्स ने फिल्म में वरुण धवन की काफी तारीफें की हैं। वरुण धवन ने अब तक जितनी फिल्में की हैं उनकी तुलना में यह फिल्म डिफरेंट है।