img

Up Kiran , Digital Desk:भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' ने देश में जहां एक ओर गर्व और सराहना की लहर दौड़ा दी है, वहीं दूसरी ओर सरहद पार से तीखी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। कई भारतीय हस्तियां इस ऑपरेशन की सफलता पर खुशी जाहिर कर रही हैं, तो वहीं पाकिस्तानी कलाकार इसकी निंदा करने में पीछे नहीं हैं। कई पाकिस्तानी कलाकारों ने इसे 'कायरतापूर्ण' बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, और इस कड़ी में शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से पहचान पाने वाली अभिनेत्री माहिरा खान का नाम भी जुड़ गया। अब, 'बिग बॉस 18' से चर्चा में आए अविनाश मिश्रा ने माहिरा खान पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए जमकर निशाना साधा है। अविनाश ने न सिर्फ माहिरा को आड़े हाथों लिया, बल्कि भारतीय सेलेब्स की चुप्पी पर भी उन्हें फटकार लगाई है।

माहिरा खान ने आखिर क्या कहा?

दरअसल, माहिरा खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं कि वह एक ऐसे देश (पाकिस्तान) में रहती हैं, जहां उन्हें अपनी बात कहने से रोका नहीं जाता। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान पर बिना किसी सबूत के आरोप लगाए जाते हैं। माहिरा यहीं नहीं रुकीं, बल्कि उन्होंने भारत के खिलाफ भी कुछ आपत्तिजनक बातें लिखीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। अब अविनाश मिश्रा ने भी माहिरा के इसी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

अविनाश का माहिरा को करारा जवाब

अविनाश मिश्रा ने माहिरा खान की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा, “ओ माहिरा दीदी, हमें पाकिस्तानियों को दोष देने की जरूरत नहीं है, पूरी दुनिया ने सबूत देख लिए हैं। अब हालात सुधरने के बाद काम मांगने हमारे भारत मत आ जाना। लेकिन, अपनी कंट्री की साइड लेने के लिे यहां कुछ सेलेब्स ने अपने रीच और फॉलोअर्स काउंट में गद्दार बन रहे हैं। लेकिन, टेंशन नहीं, बाद में उनका नंबर भी आएगा।”

भारतीय सेलेब्स की चुप्पी पर भी उठाए सवाल

अविनाश मिश्रा का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। उन्होंने भारतीय सेलेब्रिटीज को भी लताड़ लगाते हुए लिखा, "सीमा पार से आए सेलेब्रिटीज जिन्होंने भारतीय दर्शकों से शोहरत कमाई, वे अब आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई को शर्मनाक और कायराना बता रहे हैं। यह पाखंड की पराकाष्ठा है। अभी हमारे सेलेब्रिटीज कहां हैं? अगर आप अपने ब्रांड या फॉलोअर्स की संख्या बचाने के लिए अपने देश के लिए नहीं बोल सकते, तो दिखावा मत कीजिए। चुप्पी तटस्थ नहीं, कायरता है।"

गौरतलब है कि अविनाश से पहले, अभिनेत्री रूपाली गांगुली भी पाकिस्तानी कलाकारों की आलोचना कर चुकी हैं, तब उनके निशाने पर फवाद खान थे। यह पूरा मामला एक बार फिर दिखाता है कि कैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर सेलेब्रिटीज के बयान अक्सर बड़े विवाद का रूप ले लेते हैं।

--Advertisement--