
www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
लखनऊ।। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव एक बार फिर से बीजेपी के करीब आने की कोशिश कर रहे है। शिवपाल ने सीएम योगी से मंगलवार को मुलाकात की है।
सीएम आवास ने इस मुलाकात को गोपनीय रखा है लेकिन शिवपाल के करीबियों ने बुधवार को इसका खुलासा कर दिया।
सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने एक बार फिर छुप-छुप के सीएम योगी से मुलाकात की और मंगलवार को हुई आधे घंटे की इस मुलाकात को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिवर फ्रंट घोटाले की जांच रिपोर्ट में अपना नाम आने के बाद शिवपाल ने सीएम से मिलकर सफाई दी है।
बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव ने योगी के सीएम बनने के बाद दूसरी बार उनसे मुलाकात की है और इससे पहले भी वह सीएम योगी से अप्रैल महीने में उनके आवास पर मिलने गए थे।
इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद भी शिवपाल और अखिलेश के बीच अब तक सुलह के कोई संकेत देखने को नहीं मिले हैं। चुनाव से पहले शिवपाल ने कई बार बागी तेवर अपनाने के संकेत भी दिए थे।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/4529