भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साउथम्पटन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैचके दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे किए. इसी के साथ विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले भारत के 10वें और दुनिया के 66वें बल्लेबाज बन गए. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में अपना छठा रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली ने थर्डमैन की तरफ चौके के साथ यह खास मुकाम हासिल किया.
मेहमान टीम ने दूसरे दिन पहले सेशन में ही अपने दोनों ओपनर खो दिये थे. इंग्लैंड पहले दिन 246 रन बनाकर आउट हो गया था. विराट कोहली टेस्ट में 6000 रन वाले खिलाड़ियों में केवल सुनील गावस्कर से पीछे रह गए हैं. सुनील गावस्कर ने 6000 टेस्ट रन 117 पारियों में पूरे किए थे. वहीं, कोहली ने अपनी 119वीं पारी में 6000 रन पूरे किए.
विराट कोहली इस तरह से सुनील गावस्कर के बाद सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. यह विश्व रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम पर है जिन्होंने 68 पारियों में 6000 टेस्ट रन पूरे किए थे.
इस सीरीज में कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. 2014 की इंग्लैंड सीरीज में विराट कोहली ने 10 पारियों में केवल 134 रन ही बना पाए थे. इस सीरीज में कोहली अब तक दो शतक और एक अर्द्धशतक बना चुके हैं. इनमें ट्रेंट ब्रिज में 103 रनों की मैच विनिंग पारी भी शामिल है.
बता दें कि भारत की तरफ से कोहली से पहले जिन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे किए थे, उनमें सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरूद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) शामिल हैं.
46 रन बनाकर आउट हुए विराट
भारत की पारी का 42वां ओवर इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने किया. उनके इस ओवर की पहली ही गेंद पर विराट के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद स्लिप में खड़े इंग्लैंड के फील्डर एलियेस्टर कुक के पास पहुंच गई. एलिस्टर कुक ने विराट का एक शानदार कैच लपका और उन्हें पवेलियन की रहा दिखाई.
भारत की पहली पारी में विराट कोहली 71 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए है. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके लगाए है.
बता दें कि टेस्ट के विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 132) ने रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पारी को संभालते हुए इंग्लैंड के खिलाफ भारत को बढ़त दिला दी. पुजारा की नाबाद शतकीय पारी के दम पर एक समय इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 246 से पीछे रहती दिख रही भारत अपनी पहली पारी में 273 का स्कोर बना पाने में सफल रही. भारत ने इंग्लैंड पर पहली पारी के आधार पर 27 रनों की बढ़त ले ली थी. दूसरे दिन के तीसरे सत्र के आखिरी ओवरों में अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड ने दिन का अंत बिना किसी विकेट खोए छह रन बना कर किया और वह अभी भी भारत से 21 रन पीछे है.
--Advertisement--