सूचना विभाग के मुस्लिम अफसर को किया गया सस्पेंड, सहगल को बचाने में जुटी सरकार

img

 www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। यूपी सूचना एंव जन संपर्क विभाग के उप-निदेशक अमजद हुसैन को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने वित्तीय अनियमितताओं के चलते उन्हें सस्पेंड किया।

इस मुद्दे को हाल ही में लखनऊ की एक पत्रिका ‘दृष्टान्त’ ने मई महीने में छापा था और कई पत्रकारों ने सूचना विभाग में हुई धांधली के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन भी किया था।

इस कड़ी में पहली गाज उपनिदेशक सूचना अमजद पर गिरी है। आरोप है कि अमजद हुसैन के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। दृष्टान्त मैगजी़न के सम्पादक अनूप गुप्ता ने बताया कि अमजद हुसैन तत्कालीन प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल के कृपा पात्र रहे है।

उन्होनें बताया कि प्रमुख सचिव सूचना सहगल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पे था और बड़े पैमाने पर सरकारी धन की बंदर बांट हुई। यदि इन सब की जांच कराई गयी तो नवनीत सहगल समेत सूचना विभाग के कई अफसरों को जेल की हवा खानी पड़ेगी।

फोटोः फाइल (अमजद हुसैन बांयी ओर)

इसे भी पढ़े

http://upkiran.org/2955

Related News
img
img