img

मुजफ्फरनगर ।। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय की स्वर्गीय माता ऊषा भार्गव को शोक सभा कर श्रदांजलि दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनसभाओं की वजह से वहां नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होंने अपना शोक संदेश भेजकर उनहें नमन किया है। कार्यक्रम शामली के कांधला के मौहल्ला रायजादगान स्थित सिद्धपीठ पुराना शाकुंभरी देवी भवन में हुआ। सभा में कई राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी।

बसपा नेता सतीस चन्द्र मिश्रा की बहन और ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय संगठन महामन्त्री अल्का अग्निहोत्री, राष्ट्रीय सलाहकार अरुण अग्निहोत्री, लखनऊ समाजवादी पार्टी के उत्तरप्रदेश सचिव आदर्श दीपक मिश्रा, हरदोई संजीव मिश्रा, लखनऊ प्रदेश महासचिव हरेन्द्र शर्मा प्रदेश महासचिव, रोहित भारद्वाज समेत सैकड़ों लोक मौजूद रहे।

कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भी शोक संदेश भेजकर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी उनकी धर्म पत्नी डॉ. उज्ज्वला तिवारी पुत्र रोहित शेखर तिवारी, मुख्यमंत्री हरीश रावत, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शिवराज चौहान, सांसद सीपी जोशी समेत भाजपा के कई सांसदों ने भी उन्हें शोक संदेश भेजकर श्रद्धांजलि दी।

फोटोः श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने उषा भार्गव के बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया।

--Advertisement--