टाइम पर पहुंचने के चक्कर में डिलीवरी बॉय का हुआ 3 बार हुआ एक्सीडेंट, खाना देते वक्त आ गए आंख में आंसू

img

जब भी आप Zomato और Swiggy जैसे फूड एग्रीगेटर्स से खाना ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं तो कुछ ही समय में खाना आपके दरवाजे पर होता है। वहीं कई बार खाना आने में देरी हो जाने पर आप उस डिलीवरी बॉय को डांट भी देते है जो आपके दरवाजे पर आपको खाना देने आया हुआ होता है। ऐसा करते समय क्या आप कभी उससे उसके देर से आने की वजह भी पूछते है? कही ऐसा तो नहीं होता कि वह किसी दुर्घटना की वजह से लेट हो गया हो या फिर कोई हेल्थ इमरजेंसी आ गयी थी? अगर इस बारे में सोचते तो अब से आपको इस बार में एक बार जरूर सोच लेना चाहिए क्योंकि एक ऐसी घटना हुई हैं जिसे जानकर आप स्तब्ध रह जाएंगे।

ood Delivery Boy

कॉमेडियन साहिल शाह ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा हैं कि कैसे एक फूड डिलीवरी बॉय उनके सामने आकर रो पड़ा क्योंकि खाना समय से पहुंचाने के चक्कर में उसका तीन बार एक्सीडेंट हुआ। साहिल ने अपने पोस्ट में ग्राहकों से धैर्य और अच्छा व्यवहार करने की अपील की है। उन्होंने कई सारे ट्वीट करके लोगों से कहा है कि डिलीवरी पर्सन से बात करते वक्त थोड़ा सौम्य व्यवहार अपनाएं।

डिलीवरी बॉय ने बताई आपबीती

साहिल शाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आज मेरे पास एक फूड डिलीवरी बॉय आकर रोने लगा था क्योंकि मेरा खाने पहुंचाने के प्रयास में उसके साथ 3 दुर्घटनाएं हुईं। उन्होंने लिखा- मैंने डिलीवरी ब्वाय को पानी दिया और एक अच्छी सी टिप दी और फिर उससे माफ़ी भी मांगी क्योंकि मेरा 500 रुपये का खाना कभी भी उसके जिंदगी से बढ़कर नहीं है। साहिल ने लिखा कृपया डिलीवरी करने आए लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें, वे अपना सर्वश्रेष्ठ काम कर रहे हैं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘अगर आपको तेज की भूख लगी हो और फूड डिलीवरी बॉय आने में देरी लगाए, मैं इस गुस्से को समझ सकता हूं, लेकिन वे आप तक पहुंचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, आप कितने भी भूखे क्यों न हों, यह किसी की जान की कीमत पर नहीं होना चाहिए।’

Related News