img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। पिछले तीन चुनाव से लगातार मिलती हार से आहत मायावती राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद अब यूपी की राजनीति पर फोकस करेंगी। मायावती आज दिल्ली में अपनी रणनीति बनाते हुए। अब हर महीने की 18 तरीख को दो मंडलों की रैली करेंगी।  

RS से इस्तीफा देने के बाद मायावती ने लिया निर्णय, ये होगा अगला कदम

खबर के मताबिक जिस इलाके में माया रैली करेंगी। तो वह उस इलाके के अहम नेताओं से अलग से मुलाकात करेंगी और हर विधानसभा के हिसाब से मायावती का कार्यक्रम बनेगा।

मायावती लड़ेंगी रायबरेली के ब्राह्मणों की लड़ाई

आपके बता दें कि मायावती की पहली रैली मेरठ-सहारनपुर में होगी। राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद मायावती अब संगठन के कील कांटे दुरुस्त करने जा रही हैं। इसी लिहाज से उन्होंने आज पार्टी के नेताओं और कोऑर्डिनेटरों की बैठक बुलाई।

मायावती के जाते ही सहारनपुर में चली गोलियां, कई घायल

मायावती ने कहा कि 18 तारीख इसलिए चुनी क्योंकि 18 जुलाई को मैंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया था। कार्यकर्ता वो दिन भूलना नहीं चाहते और बीजेपी का पर्दाफाश करूंगी। बीजेपी को चैन से बैठने नहीं दूंगी क्योंकि बीजेपी जातिवादी, पूंजीवादी, दलित विरोधी पार्टी है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/5796

 

--Advertisement--