राजस्थान के कई शहरों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। प्रदेश में आज दूसरे दिन भी बर्फ जमा देने वाली सर्दी रही। माउंट आबू में पारा माइनस में रहा।
शेखावाटी के सीकर-चूरू में पारा पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। अलवर, भीलवाड़ा, करौली सहित कई जिलों में सुबह-शाम हल्की सर्द हवा चलने से गलन रही। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज भी छह जिलों में हल्की शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में अब पारा धीरे-धीरे बढ़ने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विशेषज्ञों ने प्रदेश में आगामी एक हफ्ते तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना जताई है। 13-14 फरवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से थोड़े बहुत बादल छाए रहने की संभावना है। बारिश के आसार बहुत कम है। आने वाले दिनों में न्यूनतम व अधिकतम पारे में दो-तीन डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। उम्मीद है कि 16 फरवरी से सर्दी से निजात मिल सकती है।
आपको बता दें कि जयपुर मौसम वैज्ञानिक ने आज शेखावाटी के सीकर, चूरू, झुंझुनूं के अलावा करौली, भीलवाड़ा और अलवर में दोपहर बाद शीतलहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।
--Advertisement--