img

झारखंड में ED एक मर्तबा फिर से आक्रमक मोड में आ चुकी है। एक बार फिर से लैंड स्कैम मामले में ED कार्रवाई कर रही है। आपको जानकारी हो कि अब तक लैंड के मामले में ईडी ने कई बार छापेमारी की है और इस छापेमारी में कइयों को ईडी ने अपने शिकंजे में लिया है। ऐसे में ईडी एक बार फिर से नए सिरे से छापेमारी कर रही है और छापेमारी चल रही है।

झामुमो नेता तिर्की के आवास पर बरियातू स्थित तिर्की के आवास पर ईडी के अफसर सवेरे से ही अपनी दबिश दे रहे हैं। सुबह 06:00 बजे जब ईडी के अफसर उनके आवास पहुंचते हैं तो पता चलता है कि बंधु तिर्की अपने आवास पर मौजूद नहीं है।

वो रोजाना की तरह मोरहाबादी में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। फिर क्या था ईडी के अधिकारी अपनी इनोवा कार से निकलते हैं और मॉर्निंग वॉक कर रहे तिर्की के पास पहुंचते हैं। उन्हें अपनी कार में बैठाते हैं और वापस उनके घर पर आते हैं और शुरू होती है ईडी की छापेमारी हालांकि न सिर्फ तिर्की के आवास पर बल्कि अन्य तीन ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार कोकर स्थित केएल सहाय के आवास पर भी ईडी छापेमारी कर रही है। वहीं, रांची के अलग अलग ठिकानों पर दो अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी चल रही है और ये पूरी छापेमारी जो है लैंड के मामले में है।

आपको बता दें कि हाल ही में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े हुए लैंड के मामले में तीसरी गिरफ्तारी की थी। 

--Advertisement--