img

क्रिकेट के खेल में कुछ भी हो सकता है और अक्सर कहा भी जाता है कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां सारी प्रिडिक्शन फेल है। आज ऐसे ही एक मैच की बात कर रहे हैं जिसमें 20 ओवर के मैच में एक टीम 20 रन भी नहीं बना सकी और पूरी की पूरी टीम मात्र 15 रन बनाकर ढेर हो गई। आइये आपको पूरा मामला समझाते हैं।

दरअसल एशियाई खेल 2023 में महिला क्रिकेट का पहला मैच इंडोनेशिया और मंगोलिया के मध्य खेला गया। इस मैच में इंडोनेशिया ने मंगोलिया को 172 रन से हरा दिया। मंगोलिया की टीम महज 15 रन के स्कोर पर आलआउट हो गई। इस मैच में मंगोलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। इंडोनेशिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 187 रन बनाए। जिसके जवाब में मंगोलियाई टीम 10 ओवर में 15 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

मंगोलिया की महिलाओं के सामने 20 ओवर में 188 रन बनाने का लक्ष्य था, मगर उनके बैट्समैनों ने जितनी तेजी से रन नहीं बनाए उससे कहीं ज्यादा जल्दी अपने विकेट गवां दिए। स्कोरबोर्ड पर 10 रन भी नहीं जुड़े थे और मंगोलिया के सात बैट्समैन डगआउट लौट चुके थे। आलम ये रहा कि सात बैट्समैनों का तो खाता भी नहीं खुल सका। वीमेंस क्रिकेट टी ट्वेंटी फॉर्मेट में आठवां सबसे छोटा स्कोर है। सबसे छोटा स्कोर छह रन का रहा है जो मालदीव ने बांग्लादेश के विरूद्ध साल दो हज़ार 19 में बनाया था।

आपको बता दें कि वुमेंस इवेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सीधे क्वार्टरफाइनल खेलेगी। बाकी चार टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। वहीं इंडोनेशिया और मंगोलिया ग्रुप ए में हैं। चीन के हांगझोउ शहर में इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशियन गेम्स होने हैं। चार साल में एक बार होने वाले एशियन गेम्स में इस बार फिर क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। मजे की बात ये है कि सभी मुकाबले टी ट्वेंटी फॉर्मेट में खेले जाएंगे। वैसे टीम इंडिया 21 सितंबर को सीधे क्वार्टरफाइनल खेलेगी।

 

 

 

--Advertisement--