
हल्द्वानी जिले समेत पूरे उत्तराखंड में 2024 के स्वागत के लिए तैयार हो चुकी है। जिले के होटल और रेस्टोरेंटों को स्पेशल तरीके से सजाया गया। इनमें अलग अलग आयोजन होंगे। नौजवान कहीं सूफी तो कहीं बॉलीवुड तरानों पर थिरकते नजर आएंगे। तैयारी को लेकर अब तक लगभग 99 फीसदी होटलों में बुकिंग हो चुकी है।
आवास विकास स्थित होटल सौरभ कैंडी में आज इंडियन आइडल फेम सिंगर भारती गुप्ता अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगी। होटल प्रबंधक हरमीत ने बताया कि न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए दूर-दूर से लोग आने वाले हैं, जिसके लिए तैयारियां की गईं हैं। नैनीताल रोड स्थित एक होटल स्वामी ने बताया कि 31 दिसंबर पर होटल में सूफी नाइट का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ साथ नवविवाहित जोड़ों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। कैंडल लाइट डिनर, केक कटिंग, डीजे नाइट, कपल नृत्य, सामूहिक, झोड़ा आदि का आयोजन किया जाएगा।
होटलों में कुमाउंनी खाने के साथ खास व्यंजनों का इंतेजाम रहेगा। होटलों ने बड़ों से लेकर बच्चों तक के लिए अलग-अलग पैकेज तय किए हैं। एक हजार से 10 हजार रुपए तक के इन पैकेज में खाने, म्यूजिक नाइट, खेल, कपल डांस, केक कटिंग आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कई होटलों में बुजुर्गों के लिए कुमाउंनी लोक संगीत, नृत्य और डिनर का बंदोबस्त किया गया है।
--Advertisement--