img

आज हम आपको एक ऐसे भ्रष्ट पटवारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी लंबे समय से रिश्वत लेता चला रहा था। लेकिन जब लोकायुक्त की टीम द्वारा पकड़ा गया तब भी इसने हार नहीं मानी और रिश्वत लिए गए नोटों को ही चबा गया। 

सोशल मीडिया पर इस रिश्वतखोर पटवारी का वीडियो वायरल हो रहा है। ‌आइए जानते हैं इस पटवारी के बारे में। ‌यह घटना मंगलवार को मध्य प्रदेश के कटनी की है।

 बता दें कि जबलपुर लोकायुक्त की टीम को शिकायत मिली थी कि बिलहरी हल्का गांव में पदस्थ पटवारी गजेंद्र सिंह ने चंदन लोधी से पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। 

हालांकि रिश्वत लेने के बाद जैसे ही पटवारी को लोकायुक्त की टीम दिखी तो वह नोटों को चबा गया। बताया गया कि पटवारी ने रिश्वत में मिले करीब 9 नोटों को मुंह में रखकर चबा लिया था। तमाम कोशिशों के बाद भी उसने मुंह से नोट नहीं निकाले। इसके बाद उसे लोकायुक्त की टीम लेकर अस्पताल गई। 

अस्पताल में भी पटवारी मुंह से नोट निकालने को तैयार नहीं था। काफी कोशिश करने के बाद उसने चबाए हुए नोटों को मुंह से निकाला। लोकायुक्त इंस्पेक्टर कमल सिंह उइके ने बताया कि बड़खेड़ा गांव निवासी चंदन सिंह लोधी ने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में 10 जुलाई को शिकायत की थी। उसने बताया कि उसके दादा की गांव में जमीन है। जिसका सीमांकन कराना है। 

सीमांकन करने के बदले में पटवारी गजेन्द्र सिंह पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था । शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई थी। 

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पटवारी नोटों को चबाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरानी जता रहा है कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है? हालांकि पटवारी को अब लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

--Advertisement--