img

महिला प्रीमियर लीग को अब एक नया चैंपियन मिल चुका है। RCB ने आखिरकार कर दिखाया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। RCB की टीम ने आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में बडे ही रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया है। किसी भी टूर्नामेंट की हिस्ट्री में RCB की ये पहली जीत है।

RCB ने अपने करियर में पहली बार किसी ट्रॉफी पर कब्जा उठाया है। 2008 में RCB की टीम ने पहली बार टूर्नामेंट में कदम रखा था। लगातार 16 सालों से टीम आईपीएल खेलती आ रही है। मगर जो सपना विराट कोहली की टीम पूरा नहीं कर सकी वो स्मृति मंधाना की टीम ने कर दिखाया। फाइनल में RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हरा दिया और करोड़ों करोडों RCB फैंस के दिल को जीत लिया है। इस समय पूरा क्रिकेट जगत RCB-RCB के नाम से गूंज रहा है। हालांकि RCB की जीत के बाद स्मृति मंदाना का एक ऐसा बयान सामने आया जिसने कई लोगों का दिल जीत लिया।

फाइनल में मिली जीत के बाद जब स्मृति मंदाना ट्रॉफी उठाने के लिए स्टेज पर पहुंची तब उन्होंने अपने बयान में कहा, शायद मैं अभी अपनी सारी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाऊंगी। मैं केवल यही कहना चाहती हूं कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है। हमारी टीम ने इस टूर्नामेंट में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। हालांकि हमारी टीम ने हर बार जिस तरह से वापसी की, वह कमाल की रही। बेंगलुरु में हमारा प्रदर्शन अच्छा था उसके बाद दिल्ली में हमें करीब दो हार का सामना करना पडा। हालांकि हमने बढ़िया वापसी की। RCB के लिए यह ट्रॉफी काफी बड़ी चीज है।  दें। साथ ही अगर आपने अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया तो फटाफट से न्यूज स्पोर्ट्स को सब्सक्राइब भी कर लें। 

--Advertisement--