भारत में कोरोना काल में आम जनता की आय में भारी गिरावट आई है. स्थिति से बाहर निकलने के लिए लाखों नागरिकों ने अपना सोना और जमा राशि बेच दी। वहीं दूसरी ओर सियासी गुटो की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई है. 2021 से 2022 के बीच देश की 8 प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों की संपत्ति 8,829 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. 2020-2021 में यह संपत्ति 7 हजार 297 करोड़ रुपये थी. सबसे ज्यादा संपत्ति भाजपा ने बढ़ाई है.
कितनी बढ़ी भाजपा की संपत्ति?
2021-22 में भाजपा की संपत्ति 6,046.81 करोड़ है. बीते साल 4,990 करोड़ रु. इसलिए रिपोर्ट में साल 2021-22 में भाजपा की संपत्ति में 21.17 % का इजाफा दिखाया गया है.
कांग्रेस की कुल संपत्ति कितनी है?
भाजपा की तरह कांग्रेस की संपत्ति भी बढ़ी है. यह बढ़ोतरी 16.58 % है. इस हिसाब से पार्टी की कुल संपत्ति 691.11 करोड़ से 805.68 करोड़ तक पहुंच गई है.
तृणमूल को कितना पैसा?
2020-21 में तृणमूल कांग्रेस की कुल संपत्ति 182,001 करोड़ रुपये रही. इसमें 151.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई! बेशक ये आंकड़ा 458.10 करोड़ तक पहुंच गया.
किस पार्टी की संपत्ति घटी?
इन 8 पार्टियों में बीएसपी ही एक ऐसी पार्टी है जिसकी संपत्ति इस दौरान बढ़ी नहीं बल्कि घटी है. यह कमी 5.74 % दर्ज की गई है. इस हिसाब से उनकी संपत्ति 690.71 करोड़ से बढ़कर 732.79 करोड़ हो गई है.
--Advertisement--