कम दाम में मोबाइल बेचकर ऐसे मोटा मुनाफा कमाती हैं कंपनियां, जानें

img

चीनी कंपनी इंडियन बाजार में कई सस्ते मोबाइल लॉन्च करती हैं. बाजार में ऐसे गैजेट्स की भरमार है, मगर इन सस्ते मोबाइलों को बेचकर कंपनी को फायदा क्या होता है। सस्ते मोबाइलों को बेचकर कंपनियां मुनाफा कैसे कमाती हैं। आईये जानते हैं-

जानकारी के अनुसार, कंपनियों ने आपको मोबाइल सेल किया, उसमें तो उनका फायदा होता ही है. और तो और चीनी मोबाइल कंपनियां दूसरे तरीकों से भी रुपए कमाती है।

यदि आपने ध्यान दिया हो, तो इन सस्ते मोबाइल पर बहुत अधिक ऐड्स आते हैं. केवल ऐड ही नहीं बल्कि बहुत से थर्ड पार्टी ऐप्स भी इसमें इंस्टॉल होते हैं।

मोबाइल कंपनियां इन ऐप्स को प्री-इंस्टॉल्ड करती है. तकनीक के भाषा में इन्हें ब्लोटवेयर कहते हैं. ये ऐप्स आपको ऐड्स भी भेजते हैं। यानी मोबाइल कंपनियों का प्रॉफिट हार्डवेयर, प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स और थर्ड पार्टी ऐड्स के जरिए आता है. यही कारण है कि कंपनियां मोबाइल की प्राइस कम रख पाती हैं।

कई लोग काफी टाइम से ब्लोटवेयर के साथ साथ ऐड्स को लेकर अभी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इस वजह से हाल फिलहाल में कंपनी ने ब्लोटवेयर्स की तादाद को कम किया है।

Related News