img

इनवर्टर के साथ लगी बैटरी में समय समय पर पानी डालना पड़ता है क्योंकि चार्ज होते समय बैटरी गर्म होती है जिस कारण पानी भाप बनकर उठता रहता है और साथ ही उठता है बैटरी में भरा हुआ तेजाब।

इसीलिए इनवर्टर बैटरी को कमरों या फिर किसी बंद जगह पर नहीं रखना चाहिए क्योंकि पानी के साथ वाष्पित होने वाले तेजाब के अंश हवा में रह सकते हैं, जो सांस के जरिए हमारे फेफड़ों तक पहुंचकर हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

इसके अलावा जलती हुई बैटरी कम मात्रा में ही सही लेकिन हाइड्रोजन, हाइड्रोजन सल्फाइड, आर्सेनिक हाइड्रेट जैसी हानिकारक गैसों का भी रिसाव करती है, जो हमारी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकती हैं और अगर बंद जगह पर ये इकट्ठा होती रहीं तो आग या फिर धमाके का कारण भी बन सकती है।

आपको बता दें कि इनवर्टर बैटरी को किसी हवादार जगह पर रखें और अगर किसी कारणवश इन्हें बैडरूम या फिर रहने वाले कमरे में रखना पड़े तो हवा की निकासी का खास ख्याल रखें ताकि इसके दुष्प्रभावों से बचा जा सके। 

--Advertisement--