2023 विश्वकप का 5वां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के साथ ही भारतीय खेमा वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत भी करेगा। किंतु, फैन्स यदि चेन्नई में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के ODI रिकॉर्ड्स को देखेंगे तो उनकी चिंता बढ़ जाएगी। क्योंकि कंगारू टीम का ट्रैक रिकॉर्ड इस मैदान पर बहुत ही अच्छा रहा है। तो चलिए इस खबर के जरिए आपको बताते हैं कि चिदंबरम स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया का ODI रिकॉर्ड क्या कहता है।
चेन्नई में अब तक भारतीय दल ने कुल 14 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को 7 में जीत मिली और 6 में हार का सामना करना पड़ा। एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ।
भारत के ये आंकड़े तो ठीक हैं किंतु, कंगारू टीम के आंकड़े इस मैदान पर बेहद ही लाजवाब हैं। दरअसल चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक कुल छह वनडे मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 5 में जीत मिली और सिर्फ 1 में हार का सामना करना पड़ा। यानि कि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा इस मैदान पर बहुत ही भारी नज़र आता है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैदान पर अपना एकमात्र मुकाबला साल 2017 में यानि करीब छह साल पहले हारा था। तब टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से मात दी थी।
--Advertisement--