img

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने कानपुर के अलग अलग क्षेत्र में रहने वाली निर्धन परिवार की कुल 19 बेटियों की शादी अनुदान की धनराशि को डीएम की मंजूरी के बाद उनके खाते में भेज दी गई। हर बेटी को बीस हजार की आर्थिक मदद दी गई जो कुल 3 लाख 80 हजार की धनराशि भेजी गई।

ये सूचना आज कानपुर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अफसर कोमिल द्विवेदी ने देते हुए बताया कि राज्य सरकार निरंतर गरीब बेटियों की शादी के लिए दी जाने वाली बीस हजार आर्थिक मदद मुहैया करा रही है।

अफसर ने बताया कि सीएम शादी अनुदान योजना के जरिए अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवार की बेटियों की शादी के पूर्व या बाद में दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवार की बेटियों के परिवार के लोगों ने अप्लाई किया है, उसकी जांच पूरी होने और डीएम की मंजूरी मिलने के बाद ही धनराशि भेजी जाती है।

तो वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि योगी सरकार की वजह से एक बार फिर कई बेटियों के चेहरे पर मुस्कान आई है।
 

--Advertisement--