गूगल फिर एक मर्तबा अपनी खास सर्विस को 2 अप्रैल से बंद करने जा रहा है। इस बार कंपनी पॉडकास्ट ऐप को बंद कर रही है। बता दें, कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इसकी घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया है कि पॉडकास्ट ऐप 2024 के एंड तक बंद हो जाएगा और मौजूदा वक्त में यूजर्स सिर्फ 2 अप्रैल तक ही ऐप पर पॉडकास्ट का मजा ले पाएंगे।
वहीं, अब वर्तमान सब्सक्रिप्शन को यूट्यूब म्यूजिक पर ट्रांसफर करने का भी विकल्प मिल रहा है और गूगल सभी पॉडकास्ट यूजरों को एक मेल के माध्यम इसकी सूचना दे रहा है। इसी के साथ ही आपको बता दें कि गूगल पॉडकास्ट ऐप अभी भी ऐप स्टोर और प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और मौजूदा यूजर्स के पास नए ऐप पर माइग्रेट करने के लिए कुछ समय बाकी है।
हालांकि अप्रैल की दो तारीख के बाद आप ऐप पर कोई भी कंटेंट का मजा नहीं ले पाएंगे। इसी अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें गूगल अब तक यूट्यूब म्यूजिक ऐप पर पॉडकास्ट से जुड़े कई फीचर पेश कर चुका है, जिसमें आरएसएस फीड शामिल है।
--Advertisement--