झारखंड। दीपावली एवं महापर्व छठ को लेकर लोगों में बहुत एक्साइटमेंट है। घरों से दूर और बाहर शहरों में रहने वाले लोग अपने-अपने पसंदीदा लोगों के पास और घरों की ओर रुख कर रहे हैं।
पर इस दौरान उनके बीच एक बड़ी मुश्किल आ रही और वो ये है कि उन्हें रेलगाड़ी में कंफर्म सीटें नहीं मिल रही हैं। लंबी-लंबी वेटिंग लिस्ट सामने है, जिससे वे टेंशन है।
इसके मद्देनजर रेलवे बोर्ड की तरफ से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल रही है। देशभर में स्पेशल रेलगाड़ी परिचालन का आदेश जारी किया गया है।
दस नवंबर से ट्रेन नंबर 06077 एर्नाकूलम-धनबाद के लिए स्पेशल ट्रेनें रात्रि 11:55 बजे से चलेगी। 12 नवंबर की देर रात 11 बजे धनबाद आएगी। इस ट्रेन में 22 जनरल कोच और दो लगेज यान जुड़ेंगे। इसका किराया जनरल कटेगरी से थोडा ज्यादा होगा।
_653206406_100x75.png)
_1586048789_100x75.png)
_1384267156_100x75.png)
_1620194283_100x75.png)
_1337916653_100x75.png)