
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने महंगाई भत्ते की किश्त जारी कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार ने अपने वादे को पूरा करते हुए सरकारी कर्मचारियों के बकाया महंगाई भत्ते की एक किस्त जारी की है.
01 जुलाई 2015 से 31 दिसम्बर 2015 तक 6 प्रतिशत की दर से बढ़ाए गए महंगाई भत्ते के बकाया की देय राशि रू0 356 करोड़ स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है- सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात.... आज हमने सरकारी कर्मचारियों के बकाया महंगाई भत्ते की किश्त जारी की है।