img

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही चक्रवात के असर से राज्य में मौसम का मिजाज बदल गया है और सोमवार से प्रदेश के अलग अलग इलाकों में बारिश की संभावना हैं। इस के अलावा राज्य में ठंड में इजाफा होग।

जानकारी के अनुसार, बस्तर संभाग में सोमवार चार दिसंबर और मंगलवार पांच दिसंबर तथा मध्य छत्तीसगढ़ में चार, पांच व छह दिसंबर को बारिश की संभावना है। इसके साथ ही सरगुजा संभाग में पांच व छह दिसंबर को बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकतम व न्यूनतम टेम्परेचर में विशेष बदलाव नहीं होगा। छह दिसंबर के बाद मौसम खुलते ही न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी और ठंड में इजाफा होगा।