img

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शांति बहाली होने के बाद केरल दौरे पर हैं। शनिवार को राहुल गांधी की अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड दौरे का दूसरा दिन था। रविवार को राहुल गांधी ने कोझिकोड में सामुदायिक विकलांगता प्रबंधन केंद्र की आधारशिला रखी। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने अपने मणिपुर दौरे का दर्द शेयर किया और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी शनिवार 12 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे। हाल ही में लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता का यह पहला वायनाड दौरा है। राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस की केरल यूनिट में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला है। शनिवार को एक सभा के अंत में केरल में बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहुल गांधी ने नए घर की चाबी सौंपी थी।

इस दौरान की कई भावुक कर देने वाली तस्वीरें सामने आई थी। बता दें, रविवार को कोझिकोड में सामुदायिक विकलांगता प्रबंधन केंद्र की आधारशिला रखने के बाद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया और भाषण के बाद लोगों से मिलते और बातचीत करते दिखे। इस दौरान राहुल गांधी ने स्टेज पर एक छोटी सी बच्ची को बुलाया। वह बच्ची अपने हाथ में चिट्ठी लेकर आई थी और उसने उसे राहुल गांधी को दिया। राहुल ने हाथ में चिट्ठी लेते हुए बच्ची से पूछा इसमें क्या है?

बच्ची ने राहुल के कान में अपनी बात कही। इसके बाद जैसे ही राहुल ने उसे गले लगाया, बच्ची अपने आंसू नहीं रोक पाई और वहीं फूट फूट कर रोने लगी। राहुल ने बच्ची के माथे को चूमा और प्यार से समझाते हुए मानो यह कह रहे हो कि रोना बंद करो। इसके बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने वहीं सबके सामने बच्ची की चिट्ठी को पढ़ा। इसके बाद काफी देर तक राहुल गांधी बच्ची से बातचीत करते नजर आए।
 

--Advertisement--