कांशीराम, फिर मायावती और अब आकाश आनंद, बसपा की विरासत संभालने के लिए तैयार है। बसपा चीफ मायावती ने रविवार को इसका ऐलान करते इस बात पर मुहर लगा दी कि आकाश आनंद ही उनके उत्तराधिकारी होंगे। आकाश बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस बात की घोषणा के सियासी मायने भी निकाले जाने लगे।
पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में लाने के लिए मायावती के दांव को अहम माना जा रहा है। साथ ही युवा नेतृत्व को पार्टी स्वीकार करे यह भी मायावती की रणनीति है। मायावती के अपने परिवार में भाई आनंद कुमार से हमेशा अच्छे संबंध रहे।
आकाश आनंद उनके बेटे जो 28 साल के। उनकी शुरुआती शिक्षा नोएडा में हुई और फिर वह लंदन एमबीए की पढ़ाई करने चले गए। इस साल मार्च में मायावती ने उनकी शादी बहुत धूमधाम से की। पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा, उनकी पत्नी आकाश पहली बार 2017 में सार्वजनिक मंचों पर नजर आए। उनको मायावती के साथ सहारनपुर में एक सभा के दौरान देखा गया था।
बता दें कि देशभर में बसपा को मजबूत करने की जिम्मेदारी आकाश पर है। अब लोकसभा चुनाव से पहले सभी प्रदेशों को यहां बुलाकर उनके बीच उत्तराधिकारी घोषित किया है। इससे देशभर में संदेश जाएगा कि अब सबको आकाश की अगुवाई में ठीक से काम करना है और लोकसभा चुनाव के लिए बेहतर काम हो सकेगा। बसपा अध्यक्ष के इस संदेश से आकाश के लिए लोकसभा चुनाव में काम करना सहज होगा।
--Advertisement--