img

महात्मा गांधी ने भारत में प्यार से बापू कहा जाता है। भारत की आजादी में उन्होने अहम भूमिका निभाई। राष्ट्रपिता के सम्मान में 2 अक्टूबर को उनका जन्मदिन पुरे मुल्क में मनाया जाता है।

आज गाँधी जयंती के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताएंगे। क्या आप जानते हैं कि जब भारत आजादी का जश्न मना रहा था तब उपवास पर बैठे थे गांधी जी।

दरअसल 15 अगस्त 1947 को महात्मा गाँधी नोआखली में मौजूद थे जहाँ वो हिन्दू और मुस्लिम के बीच पैदा हुए तनाव को खत्म करने का प्रयास कर रहे थे। जब नेहरू पटेल ने गांधी जी को खत भेजकर बताया कि 15 अगस्त को देश का पहला स्वाधीनता दिवस मनाया जाएगा। तब उन्होने खत के जरिए कहा कि जब हिन्दू और मुस्लिम एक दूसरे की जान ले रहे हैं, ऐसे में मैं जश्न में कैसे शामिल हो सकता हूं। महात्मा गांधी का जन्मदिन पूरे दुनिया में इंटरनेशनल नॉन वायलेंस के तौर पर मनाया जाता है।

उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी बल्कि अछूतों और निचली जाति के लिए उचित व्यवहार की भी मांग की। उन्होने अछूतों को हरिजन दिखाया जिसका अर्थ है भगवान की संतान। 

--Advertisement--