img

Paris of Punjab : दरियादिली हो, पहनावा हो या फिर खान पान हो, पंजाब की खूबसूरती को बढ़ाता है। लेकिन एक बात पक्की है कि वहां के टूरिज्म पर आप अपना दिल हार जाएंगे। क्योंकि ये सारी चीजें एक तरफ और पंजाब गए और वहां की खूबसूरती के कायल न हुए तो क्या ही हो। आज हम बात करेंगे पंजाब के कपूरथला शहर के बारे में। आज हम बताएंगे कि अगर पंजाब गए और कपूरथला गए तो वहां जाकर आपको कहां का घूमना चाहिए। तो चलिए इस शहर को जानते हैं और शहर की सैर करते हैं।

कपूरथला (Paris of Punjab) का नाम यहां के नवाब कपूर सिंह के नाम पर पड़ा। राजा फतेह सिंह आहलूवालिया की शाही राजधानी भी कपूरथला की रही है। क्या आप जानते हैं कि इस शहर को पंजाब का पैरिस भी कहा जाता है। यहां खूबसूरत इमारत तो है ही, इसके अलावा यहां आपको देखने के लिए मिलने वाला है। इंडो सेन और साथ साथ फ्रांसिसी शैली से बनी हुई बड़ी बड़ी इमारतें जो वाकई में आपका दिल जीत लेंगी। कपूरथला में ऐसी कई जगह है जहां आप घूमने जा सकते हैं।

सैनिक स्कूल डेस्टिनेशन पर अगर आप नहीं गए तो वाकई में आपने बहुत कुछ मिस कर दिया। पंजाब का कपूरथला (Paris of Punjab) रियासत के पूर्व महाराज जगजीत सिंह इस स्कूल में रहा करते थे। ऐसे में इस स्कूल को महाराजा जगजीत सिंह के नाम के तौर पर ही जाना जाने लगा। इसे जगजीत महल के नाम से भी लोग जानते हैं। आप यहां की वास्तुकला निहारते रह जाएंगे। कपूरथला के लोग कहते हैं कि महल की वास्तुकला इतनी शानदार है, इतनी खूबसूरत है कि इसे देख कर लैस, वॉर से लैस, यहां तक कि फाउंटेन ब्लू तक की याद आ जाती है।

फोटोग्राफी के लिए कांजली वेटलैंड काफी फेमस है और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना है तो यहां ज़रूर जाइए। अमृतसर से करीब करीब एक किलोमीटर की दूरी पर कांजली वेटलैंड है, जहां लोकल बस और खुद की गाड़ियों से आप जा सकते हैं। लव कपल्स के लिए भी यह जगह बैस्ट मानी जाती है। अगर आप भी अपने लवर के साथ आउटिंग का प्लान बना रहे हैं तो यह डेस्टिनेशन आपका एक ऑप्शन तो हो ही सकता है। (Paris of Punjab)

अगला डेस्टिनेशन है शालीमार गार्डन, जहां हरे भरे पेड़ पौधे तो हैं ही, इसके अलावा करीब कई हजारों किस्म के फूल खिलते हैं। क्या आप भागदौड़ भरी जिंदगी में दूर कहीं सुकून तलाशने निकलना चाहते हैं, तो आपके लिए शालीमार गार्डन बेस्ट ऑप्शन रहेगा। यहां आपको शांति और सुकून का एहसास तो जरूर होगा, उसके साथ साथ आपको एक पीसफुल इन्वॉयरमेंट भी मिलेगा। यहां की सबसे बेस्ट चीज यह है कि लाल बलुआ मिट्टी पर ये सारी चीजें उगाई गई हैं। यहां के पेड़ पौधे जो हैं वो एक अलग ही माहौल क्रिएट करते हैं। अलग अलग स्मेल अलग ही फ्रेगरेंस क्रिएट करते हैं जो कि आपकी हेल्थ के लिए, आपके माइंड के लिए बहुत ज्यादा अच्छी होने वाली है। (Paris of Punjab)

--Advertisement--