गर्मी की मार से इन प्रदेशों में राहत दिलाएगी बारिश, जानें मौसम का हाल

img

भारत के अलग अलग प्रदेशों में लू और गर्मी की मार से लोगों का हाल बुरा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पूर्वी भारत में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना बनी हुई है। आने वाले पांच दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कई इलाकों में लू चलने की स्थिति बनी रहेगी। इसके साथ साथ 24 व 25 तारीख को पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग जगहों पर गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अंदेशा है।।

इन प्रदेशों में होगी बरसात

असम वमेघालय, केरल और माहे में कई जगहों पर और पंजाब, वेस्ट यूपी, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा में भिन्न भिन्न जगहों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। एमपी, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी गरज के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना बनी हुई है।

बता दें कि अप्रैल 26 को पूर्वी राजस्थान, 23 को यूपी में बूंदाबांदी की स्थिति बनी हुई है। 26 व 27 अप्रैल को पंजाब व हरियाणा में छिटपुट ओलावृष्टि का अंदेशा है।

Related News