img

कोरबा स्थित एसईसीएल गेवरा परियोजना में कल ट्रेलर वाहन की चपेट में आ जाने से एक एसईसीएल कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा खदान परिसर के अंदर हुआ।

सुरक्षा चौराहे के पास हुए इस हादसे में ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बी 6971 ओर रोड सेल में चलता है। जिसने ड्यूटी पर खदान परिसर में मौजूद जयपाल निवासी मलगांव को अपनी चपेट में लिया। इससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई किया और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा है।

घटना के बाद जीएम भाटी सहित एसईसीएल के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। गेवरा प्रोजेक्ट के जीएम भाटी इसी माह रिटायर हो रहे हैं। उनके कार्यकाल में कई बड़े बड़े हादसे हुए हैं। यदि आगे भी उन्हें एक और दुर्घटना का सामना करना पड़ गया। डीजीएमएस जांच में गेवरा जीएम भाटी को भी अपना बयान दर्ज कराना पड़ेगा।