img

बीजापुर जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा ने शनिवार को भैरमगढ़ ब्लॉक के इंद्रावती नदी के पार स्थित दूरस्थ बांगुली गांव का दौरा किया। यह इलाका लंबे समय से नक्सलियों की चुनौती का सामना कर रहा था। पर अब यहां सरकार की योजनाएं तेजी से लागू हो रही हैं।

कलेक्टर मिश्रा ने करीब पांच किलोमीटर पैदल चलकर नदी पार की और नव स्थापित सुरक्षा कैम्प पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षाबलों से मुलाकात कर उनके हौसले की तारीफ की। कलेक्टर ने बताया कि सुरक्षा कैम्प की स्थापना विकास का नया रास्ता खोलेगी।

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बांगुली और आसपास के इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर कोई लापरवाही न हो। प्रशासन और सुरक्षा बल मिलकर यहां के विकास को आगे बढ़ा रहे हैं। मिश्रा ने ग्रामीणों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।

इस मौके पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता चौबे भी मौजूद थीं। उन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी। नम्रता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योग्य परिवारों को पक्के मकान बनाकर दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही आंगनबाड़ी भवन का निर्माण बच्चों के पोषण और शिक्षा में मदद करेगा।