img

अब बात करते हैं क्रिकेट वर्ल्ड कप की और अफगानिस्तान की टीम की बात करें तो अब तक का उसका सफर किसी सपने से कम नहीं। गजब का प्रदर्शन किया है। कहते हैं अफगानिस्तान में क्रिकेट के आगे तो तालिबान भी झुकता है। आइए नजर डालते हैं अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम किन स्थिति का सामना कर इस मुकाम पर पहुंच रही है।

अफगानिस्तान की टीम एक के बाद एक इतिहास रचती चली जा रही है। तीन वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम को उसने अब तक मात दे चुके हैं। इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका को हरा चुकी है यह टीम। इसके अलावा टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर अफगानिस्तान में जश्न की तस्वीरें भी सामने आई हैं। तालिबान के चलते अफगानिस्तान में खेल को बड़ा नुकसान पहुंचा है, लेकिन क्रिकेट के प्रति तालिबान का रवैया भी नरम रहा है।

1996 से 2001 की अगर बात करें तो देश में पहली बार अफगानिस्तान में तालिबान का शासन रहा। तब उसने सभी खेलों पर पाबंदी की। यहां तक कि पतंग तक उड़ाने की छूट नहीं थी। मगर उस दौरान भी क्रिकेट खेलने की इजाजत थी। लेकिन महिला क्रिकेट की जो टीम है उसको इजाजत नहीं थी। वहीं पाकिस्तान पर जीत हासिल करने के बाद तालिबान ने बधाई दी।

 

--Advertisement--