img

Up Kiran, Digital Desk: नई सरकार सबसे पहले गरीबों को पांच बड़ी राहत देने जा रही है। हर महीने मुफ्त राशन जारी रहेगा। 125 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी। 5 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा। अगले पांच साल में 50 लाख नए पक्के मकान बनेंगे और सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी बढ़कर मिलेगी।

युवाओं के लिए रोजगार का मेगा प्लान

बिहार के युवाओं को सबसे बड़ा तोहफा मिलने वाला है। एक करोड़ से ज्यादा सरकारी और निजी नौकरियां देने का वादा किया गया है। हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खुलेगा। कौशल जनगणना होगी और स्किल के हिसाब से ही नौकरी मिलेगी। हर जिले में फैक्ट्री और 10 नए इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे।

महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की मुहिम

महिलाओं के लिए अलग से बड़ा ऐलान है। एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से 2 लाख तक की मदद मिलेगी। चुनिंदा महिला उद्यमियों को मिशन करोड़पति के तहत करोड़पति बनाने का लक्ष्य है।

अति पिछड़ी जातियों को 10 लाख की सीधी मदद

तांति, निषाद, नोनिया, केवट, धानुक, तेली, बढ़ई जैसी 25 से ज्यादा अति पिछड़ी जातियों को 10 लाख रुपये तक की सहायता मिलेगी। रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज की कमिटी बनाई जाएगी जो इन जातियों की स्थिति का अध्ययन कर और मजबूत योजनाएं सुझाएगी।

किसानों को सालाना 9 हजार रुपये सीधे खाते में

कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि शुरू होगी। हर साल 3000 रुपये राज्य सरकार देगी। केंद्र की 6000 रुपये की सम्मान निधि के साथ मिलाकर कुल 9000 रुपये सालाना मिलेंगे। धान, गेहूं, मक्का और दलहन की MSP पर पंचायत स्तर पर खरीद होगी। एक लाख करोड़ का कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश होगा।

मछली और दूध से समृद्धि का नया रास्ता

मत्स्य पालकों को जुबा सहनी योजना से 9000 रुपये सालाना मिलेंगे। दुग्ध मिशन से हर प्रखंड में चिलिंग और प्रोसेसिंग प्लांट बनेगा। मछली उत्पादन और निर्यात दोगुना करने का लक्ष्य है।

सात एक्सप्रेसवे और चार शहरों में मेट्रो

बिहार गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत सात नए एक्सप्रेसवे बनेंगे। 3600 किलोमीटर रेल लाइन का आधुनिकीकरण होगा। अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो रैपिड रेल आएगी। पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में मेट्रो चलेगी। न्यू पटना ग्रीनफील्ड सिटी बनेगी।

पटना के पास नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

पटना के पास ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा। दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर भी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा पाएंगे। दस नए शहरों से सीधी घरेलू उड़ानें शुरू होंगी।

पांच साल में बाढ़ से पूरी मुक्ति

फ्लड मैनेजमेंट बोर्ड बनेगा। नदी जोड़ परियोजना और नए तटबंध बनेंगे। बाढ़ को फॉर्च्यून में बदलने का मॉडल अपनाया जाएगा। इससे खेती और मछली पालन दोनों बढ़ेंगे।

बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा

गरीब बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त और अच्छी पढ़ाई मिलेगी। मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता भी दिया जाएगा। हर स्कूल में आधुनिक स्किल लैब बनेगा।

ऑटो-ई-रिक्शा चालकों और गिग वर्कर्स की चिंता खत्म

ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को 4 लाख का जीवन बीमा और बिना गारंटी के सस्ता वाहन लोन मिलेगा। गिग वर्कर्स को भी कौशल प्रशिक्षण और आर्थिक मदद दी जाएगी।